यहां पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 12th हिंदी 100 अंक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें से आपको (Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 9 Jan-Jan ka Chehara ek Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग इंटर परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
दोस्तों अगर आप लोग इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 12TH हिंदी 100 मार्क्स का जन-जन का चेहरा एक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें-
Class 12th Hindi 100 Marks ( पाठ – 9 जन-जन का चेहरा एक ) Objective Question |
1. ‘मुक्तिबोध’ का जन्म स्थल कहाँ है ?
(A) रामगढ़
(B) श्योपुर
(C) वाराणसी
(D) भोपाल
2. हिंदी साहित्य में गजानन माधव मुक्तिबोध का उदय कैसे कवि के रूप में हुआ ?
(A) प्रयोगवादी
(B) प्रगतिवादी
(C) प्रपद्यवादी
(D) छायावादी
3. ‘काठ का सपना’ किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) रघुवीर सहाय
(C) ज्ञानेन्द्रपति
(D) विनोद कुमार शुक्ल
4. ‘जन-जन का चेहरा एक’ शीर्षक कविता किसकी रचना है ?
(A) रघुवरी सहाय
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) अशोक वाजपेयी
5. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कहा हुआ था ?
(A) बिहार
(B) दिल्ली
(C) छतीसगढ़
(D) पंजाब
6. मुक्तिबोध मे किस विश्वविद्यालय से एम०ए० किया ?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) राँची विश्वविद्यालय
(D) नागपुर विश्वविद्यालय
7. मुक्तिबोध ने नागपुर से निकलनेवाली किस पत्र का सम्पादन किया ?
(A) सरस्वती
(B) आजादी
(C) नया खन
(D) इनमें से कोई नहीं
8. मुक्तिबोध ने दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाँव में प्राध्यापक के पद पर कब से काम करना प्रारम्भ किया ?
(A) 1956 ई० से
(B) 1958 ई० से
(C) 1960 ई० से
(D) 1962 ई० से
9. से से मुक्तिबोध ने नागपुर के प्रकाशन तथा सूचना विभाग में किस रूप से नौकरी की ?
(A) पत्रकार के रूप में
(B) संवाददाता के रूप में
(C) संपादक के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
Hindi 100 Marks जन-जन का चेहरा एक OBJECTIVE BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer 2023
10. मुक्तिबोध निराला किस तरह के कवि है ?
(A) पलायनवादी
(B) सामान्य
(C) क्रांतिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
11. मुक्तिबोध के कविता संग्रह का नाम क्या है ?
(A) सुरज का मुँह टेढ़ा है
(B) चाँद का मुँह टेढ़ा है
(C) चाँद का मुँह सीधा है
(D) सूरज का मुँह सीधा है
12. “नील नदी, अमेजन, मिसौरी में वेदना से गाती हुई बहती बहाती हुई जिंदगी की धारा एक’-यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) हार-जीत
(B) गाँव का घर
(C) जन-जन का चेहरा एक
(D) उषा
14. अज्ञेय द्वारा संपादित ‘तार सप्तक’ के एक कवि के रूप में कौन सामने आये ?
(A) रघुवीर सहाय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) मुक्तिबोध
(D) इनमें से कोई नहीं
15. गजानन माधव मुक्तिबोध अपने रचनात्मक जीवन में किन दो प्रधान वैश्विक विचारधाराओं के संसर्ग में आए ?
(A) अस्तित्ववाद एवं मार्क्सवाद
(B) क्षणवाद एवं छायावाद
(C) प्रयोगवादी एवं प्रभाववादी
(D) प्रगतिवादी एवं व्यक्तिवादी
16. किन्होंने प्रायः लंबी कविताएँ ही लिखी हैं ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) भूषण
(C) नाभादास
(D) जायसी
17. कौन-सी रचना मुक्तिबोध की है ?
(A) सूरसागर
(B) विनयपत्रिका
(C) कामायनी:एक पुनर्विचार
(D) मुकुल
18. “एक साहित्य की शायरी’ किसकी रचना है ?
(A) अज्ञेय
(B) निराला
(C) मुक्तिबोध
(D) रघुवीर सहाय
19. मुक्तिबोध के पिता का क्या नाम था ?
(A) ऋतुराज मुक्तिबोध
(B) सुंदरराज मुक्तिबोध
(C) माधवराज मुक्तिबोध
(D) गजराज मुक्तिबोध
100 Marks Hindi Ka Objective Question 2023 Bihar Board
20. कौन-सी रचना मुक्तिबोध की है ?
(A) दिव्यदान
(B) मुझे चाँद चाहिए
(C) भोर का तारा
(D) चाँद का मुँह टेढ़ा
21. कौन-सी रचना मुक्तिबोध की नहीं है ?
(A) नई कविता का आत्मसंघर्ष
(B) बिहारी पुनर्मूल्यांकन
(C) कामायनी : एक पुनर्विचार
(D) भूरी-भूरी खाक धूल
22. मुक्तिबोध किस “सप्तक’ के कवि थे ?
(A) तार सप्तक
(B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक
(D) चौथा सप्तक
23. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था ?
(A) 13 नवंबर, 1917 को
(B) 11 सितंबर, 1918 को
(C) 22 अक्टूबर, 1917 को
(D) 15 दिसंबर, 1920 को
24. मुक्तिबोध की माँ का नाम क्या था ?
(A) पुतली बाई
(B) पार्वती बाई
(C) अम्बिका बाई
(D) राधा बाई
25. मुक्तिबोध ने किसका संपादन किया ?
(A) आजादी
(B) नया खून
(C) कर्मवीर
(D) सरस्वती
26. कौन-सी कृति मुक्तिबोध की है ?
(A) ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’
(B) ‘रास्ता इधर से है’
(C) ‘खंडिता’
(D) ‘द्रौपदी’
Bihar Board class 12 Hindi Jan-Jan ka Chehara ek objective question 2023
27. जन-जन का चेहरा एक के रचनाकार है-
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) अज्ञेय
(C) रघुवीर सहाय
(D) ज्ञानेन्द्र पति
28. मुक्तिबोध की कविता है
(A) ‘गाँव का घर’
(B) ‘जन-जन का चेहरा एक है’
(C) ‘उषा’
(D) ‘पुत्र वियोग’
29. ‘नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र’ के लेखक है
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) मुक्तिबोध
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) डॉ० नगेन्द्र
30. ‘कामायनी : एक पुनर्विचार’ के रचयिता हैं-
(A) डॉ० नगेंद्र
(B) डॉ० रामविलास शर्मा
(C) मुक्तिबोध
(D) नंददुलारे वाजपेयी
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |
➤ इंटर का हिंदी { पध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |